Madhubani : हरलाखी . प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय का उदघाटन विधायक सुधांशु शेखर ने किया. अवसर पर सभी अतिथियों को पाग व दोपटा से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने किया. संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार ने जनकल्याण के हित में समिति का गठन किया है. जिससे केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचे. योजनाओं की जानकारी एवं योजना के लाभ में होने वाली समस्या के लिए बीस सूत्री कार्यालय में लोग आकर अपनी समस्याएं रख सकते है. जिसका निदान किया जाएगा. अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं को पूरी तत्परता और कर्मठता से जमीनी स्तर पर योग्य लाभुकों को लाभ दिलाने की ओर सरकारी दिशा निर्देशानुकूल समिति गहन रूप से निगरानी करेगी. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, बीडीओ सह सचिव रविशंकर पटेल, थानाध्यक्ष अनूप कुमार एवं सदस्यों में श्याम सुन्दर विश्वकर्मा, युगल किशोर यादव, रणवीर सिंह, दीपक राय, रुनु प्रतिहस्त, नरेश यादव, हरिकिशोर प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है