झंझारपुर. झंझारपुर-निर्मली रेलखंड पर ट्रेन से कट कर एक 45 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. यह घटना कैथीनिया अंडरपास के नजदीक किसी ट्रेन से सुबह में हुई. मृतक की पहचान झंझारपुर आरएस थाना के दूबरबोना निवासी संजय झा उर्फ बुधन झा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि संजय की लाश रेलवे ट्रैक के बीच फंसा हुआ था. रेल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. रेल पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. सूचना पर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेल थाना दरभंगा को दिए अपने आवेदन में पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना था कि संजय मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह कुछ दिनों से गायब था. जिसकी खोजबीन की जा रही थी. घटना के बाद गांव में मातम है. उसकी पत्नी विभूति देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया. झंझारपुर रेल थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि मृतक नगर परिषद वार्ड 19 का निवासी था. परिजन कानूनी कार्यवाही से इनकार कर दिया. इसके बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

