मधेपुर. भेजा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में मंगलवार की दोपहर गेहूंआ नदी पार करने के दौरान एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत डूबने से हो गयी. मृतक बहेरा गांव के वार्ड 5 निवासी रामखेलावन यादव बताया गया है. परिजनों ने शव को नदी से बाहर निकाला. घटना की सूचना पर भेजा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार रामखेलावन यादव गांव के बगल से गुजर रही गेहुआं नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान उनका पांव फिसल गया. जिससे वह गहरे गढ़े में जाने से डूबने से उनकी मौत हो गयी. भेजा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष आयुष कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

