29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अपने – अपने क्षेत्र की समस्याओं से सदस्यों ने सदन को कराया अवगत

जिला परिषद की सामान्य बैठक अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव की अध्यक्षता में हई. बैठक में पूर्व में हुई मीटिंग की समीक्षा की गयी.

मधुबनी.

जिला परिषद की सामान्य बैठक अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव की अध्यक्षता में हई. बैठक में पूर्व में हुई मीटिंग की समीक्षा की गयी. इसके बाद विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया. बैठक में उपस्थित सदस्य अपने – अपने क्षेत्र के मुद्दे को लेकर काफी आक्रोशित दिखे. जिप अध्यक्ष सभी पार्षदों के मुद्दे को लेकर उपस्थित पदाधिकारी से जवाब मांगा.

सदस्यों को समय से अनुपालन प्रतिवेदन कराएं उपलब्ध

सदन में जिला परिषद सदस्य रेणु कुमारी ने कहा कि किसी भी विभाग की ओर से समय पर अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध नही कराया जाता है. इस कारण उन्होंने क्षोभ व्यक्त किया. उन्होंने अध्यक्ष एवं डीडीसी से अनुरोध किया कि कलुआही प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला परिषद की जमीन पर है. इसलिए जिला परिषद मद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चहार दिवारी कराया जाए. साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पैकेज निविदा की स्थिति पर सवाल जवाब किया. उन्होंने कहा कि सदस्यों को यह पता नही है कि इस कार्य के लिये संवेदक ने एग्रीमेंट किया है या नहीं. वहीं, सदस्य रंधीर खन्ना ने बाबूबरही के तेघरा पंचायत के वार्ड 1, 2, 3 के लिए ट्रांसफार्मर की मांग की. साथ ही सोनमती में पुराने तार को बदलने की मांग किया. जबकि वहीं खोजपुर से औराही सड़क निर्माण, भूपट्टी से सलखनियां और पचरुखी से बलिराजपुर की सड़क का निर्माण अविलंब करने की मांग की. साथ ही कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटगामा के शिक्षक मो हसनैन द्वारा भटगामा विद्यालय में बीआरसी का संचालन किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों में क्षोभ है. इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्रवाई नहीं करते. साथ ही बाबूबरही बाजार में जलजमाव की समस्या पर चिंता जताई. उन्होंने जल निकासी की मांग की.

सदस्यों ने रखी अपनी – अपनी मांग

सदस्य ललिता देवी ने अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण कार्य विभाग, जल संसाधन पथ निर्माण विभाग के प्रश्न उठाया. जबकि जिप सदस्य उमर अंसारी ने सतलखा से इजरा तक जाने वाली जर्जर सड़क, पिट्ठो चौक से बेलौजा तक जाने वाली सड़क के निर्माण को लेकर आवाज उठाएं. जिप सदस्य जितेंद्र भारती ने अपने क्षेत्र के सतेर गांव से लक्ष्मीपुर एकटारा होते हुए जयनगर तक जाने वाली मुख्य सड़क निर्माण की मांग उठाए. वहीं, दयाल पाली से लक्ष्मीपुर तक जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर है. इसके निर्माण की मांग की. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी डीडीसी दीपेंद्र कुमार, विधायक समीर कुमार महासेठ, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, अंबिका गुलाब, उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव, अंजली कुमारी, प्रेमनारायण झा, सइदा बानो, दीपक कुमार सिंह, संजय राम सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel