23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : ब्रह्मपुरा व महमदपुर पंचायत के सीमा विवाद सुलझाने के लिए एसडीएम ने की बैठक

एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में दो पंचायत के सीमा विवाद सुलझाने के लिए बैठक हुई.

बेनीपट्टी. एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में दो पंचायत के सीमा विवाद सुलझाने के लिए बैठक हुई. जिसमें ब्रह्मपुरा और महमदपुर पंचायत के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग शामिल हुए. उगना चौक से अकौर जाने वाली मार्ग में ब्रह्मपुरा पंचायत द्वारा सीमा पर षष्ठम वित्त आयोग मद से ””””पंचायत सीमा प्रवेश द्वार सह तोरणद्वार”””” निर्माण शुक्रवार से शुरू कराया, लेकिन जहां यह कार्य किया जा रहा, वह स्थल महमदपुर पंचायत में पड़ने की बात कह वहां के प्रतिनिधि और देपुरा के स्थानीय लोग विरोध करना शुरू कर दिये. दोनों पंचायतों के लोगो के बीच तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी प्रमुख, बीडीओ और सीओ तथा थाना को दी गयी. जानकारी मिलने पर बीडीओ महेश्वर पंडित और सीओ अभिषेक आनंद निर्माण सह विवाद स्थल पर पहुंचे. दोनों पंचायत के लोगो को समझाया बुझाया. लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुए. जिसके बाद पूरी घटनाक्रम की जानकारी एसडीएम को दी गई. जहां उन्होंने बैठक बुलाने की बात कहीं. शनिवार को दोनों पंचायत के प्रतिनिधि और स्थानीय लोगो के साथ एसडीएम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने दोनों पंचायत के लोगो की एक एक बात सुनीं और काफी देर तक इस सीमा विवाद पर चर्चा हुई. लेकिन मामला सुलझ नही पाया. एसडीएम ने बताया कि अब पहले पंचायत परिसीमन नक्शा मंगवाया जायेगा. इसके लिये बीडीओ को पत्र भेजने के लिये निर्देशित किया गया है. मौके पर बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ अभिषेक आनंद, पूर्व जिप सदस्य राजेश कुमार यादव, अमीन लोकेश कुमार, शैलेंद्र झा, मोहन झा, धनिक लाल साह, धनेश्वर राम, देवनारायण सिंह, रमन साह, हरि देव यादव, पप्पू झा, आशीष झा व प्रभाष झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel