12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में स्टाफ काउंसिल की हुई बैठक

जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में स्टाफ काउंसिल की बैठक प्रधानाचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई.

मधुबनी. जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय में स्टाफ काउंसिल की बैठक प्रधानाचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह का स्वागत और अभिनंदन किया गया. इस दौरान महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. छात्राओं की वर्गों में 75 प्रतिशत उपस्थिति पर बल दिया गया. शिक्षकों का मानना है कि दूर दराज से छात्राओं को महाविद्यालय आने में कठिनाई हो रही है. सरकार को चाहिए कि दूर दराज से महाविद्यालय आने जाने के लिए पिंक बस की सुविधा उपलब्ध कराएं. प्रधानाचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार किया जाएगा. महाविद्यालय में संसाधनों की कमी दूर करने के लिए सभी स्तर पर काम किया जाएगा. प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय का नैक निरीक्षण कराना पहली चुनौती है. महाविद्यालय के विकास के लिए शिक्षकों, कर्मियों और छात्राओं के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण आवश्यक है. जिन विषयों में शिक्षकों का अभाव है उसके के लिए विश्वविद्यालय से अनुरोध किया जाएगा. महाविद्यालय में शीघ्र ही कैंटीन की स्थापना की जाएगी. महाविद्यालय में खेलकूद के विकास के लिए भी काम किया जाएगा. महाविद्यालय में वर्ग संचालन में काफी कठिनाई होती है. वर्ग कक्ष निर्माण के लिए प्रयास किया जाएगा. बैठक को डॉ. निभा झा, डॉ. अन्नापूर्णा कुमारी, डॉ. शक्ति कुमारी, डॉ. मीना कुमारी, डॉ. राखी कुमारी, डॉ. निवेदिता कुमारी, डॉ. पूनम अग्रवाल, डॉ. शिखा कुमारी, डॉ. इस्मत जहां, डॉ. सना परवीन, डॉ. कुमारी अनुराधा, फैज अहमद, डॉ. शिव कुमार पासवान, मुस्ताक अहमद, डॉ. अरुण कुमार मंडल, डॉ. विनय कुमार दास, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. पुष्पलता झा, डॉ. पूजा कुमारी गुप्ता, डॉ. मोहम्मद आलम, डॉ. ममता कुमारी, डॉ. मधु कुमारी, डॉ. सोनी कुमारी, डॉ. अरिंदम ने भी संबोधित किया. बैठक में सभी शिक्षकेतर कर्मियों ने भी अपने विचार रखे. बैठक में झूमक महासेठ की संगमरमर की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया. डॉ. अमर कुमार सिंडिकेट सदस्य ने महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य को सहयोग देने का आश्वासन दिया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमर कुमार व संचालन डॉ. अरिंदम कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel