बेनीपट्टी. अरेर थाना परिसर में एसडीपीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में कृष्ण जन्मोत्सव व चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुईं. जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक सौहार्द के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव और चेहल्लुम शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर विस्तार से चर्चा की गई. एसडीपीओ ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव और चेहल्लुम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उपद्रव फैलाने व शांति व्यवस्था बिगाड़ने के फिराक में कुछ लोग रहते हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन पैनी नजर बनायी हुई है. अफवाहों पर ध्यान नही देना है. साइबर सेल एवं आईटी मीडिया सेल तत्परता से सभी पोस्ट पर नजर बनाए हुए है. एसडीपीओ ने कहा कि डीजे के प्रयोग और आर्केस्ट्रा के आयोजन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. कहा कि कृष्ण जन्मोत्सव जहां जहां भी आयोजित होंगे, वहां के पूजा समिति को लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

