लखनौर. कृष्ण जन्माष्टमी एवं चहलूम पर्व पर सामाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ राजेश्वर राम एवं थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने की. जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में बीडीओ ने कहा कि दोनों ही पर्व धार्मिक आस्था और परंपरा से जुड़े हुए हैं. इन अवसरों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समुदाय के लोग एकत्रित होते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द का परिचय दें. उन्होंने सभी से अपील की कि पर्व के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें. थाना प्रभारी ने कहा कि अवसर पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. बैठक में कई पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, धार्मिक नेता, स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

