झंझारपुर . विधानसभा चुनाव के लिए एसडीएम कुमार गौरव ने एआरओ, सेक्टर ऑफिसर और टैग्ड पुलिस पर्सनल की बैठक की. बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. मतदान केंद्रों की स्थिति और सुविधाओं का सत्यापन करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं जैसे कि बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना. वल्नरेबिलिटी मैपिंग के विशेष रूप से वीएम दो और वीएम तीन रिपोर्टिंग के लिए वल्नरेबिलिटी मैपिंग करना शामिल है. आदर्श आचार संहिता लागू होने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना. एसडीएम ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना है. एसडीओ ने सभी अधिकारियों को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, वल्नरेबिलिटी मैपिंग और आदर्श आचार संहिता के पालन पर भी जोर दिया गया. मालूम हो कि बैठक आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित की गई थी, जिसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 तथा मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर चर्चा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

