9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : राजकीय पॉलिटेक्निक में “उमंग–2026” का हुआ समापन, मेधावी खिलाड़ियों को दिया पदक व प्रमाण-पत्र

प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया.

Madhubani News : लखनौर/झंझारपुर.

राजकीय पॉलिटेक्निक अररिया संग्राम, मधुबनी में आयोजित “उमंग–2026” के अंतर्गत विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया. पदक एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

इस अवसर पर चयनित विद्यार्थियों को उपलब्धि प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह के अंतिम दिन क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, स्प्रिंट दौड़, रिले दौड़, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, पेंटिंग, समूह चर्चा, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, मूक अभिनय (डम्ब कैराड), कहानी लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक दिया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य, तकनीकी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे. विद्युत संकाय के छात्र अमन कुमार सिंह ने 100 मीटर, 200 मीटर तथा 4×100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीतकर सर्वाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने वॉलीबॉल एवं कबड्डी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. कंप्यूटर संकाय के छात्र शिवम कुमार ने बैडमिंटन (एकल) एवं गोला फेंक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. साथ ही कबड्डी, क्रिकेट एवं वॉलीबॉल जैसी टीम प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को विजय दिलाई. प्रियांशु कुमार ने लंबी कूद, ऊंची कूद तथा 4×100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीते. वहीं शिवा कुमार, अमरजीत कुमार, अंकित कुमार सफी ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित कर संस्थान का नाम रोशन किया. महिला वर्ग में अदिति शताक्षी ने 100 मीटर, 4×100 मीटर रिले एवं 4×400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक हासिल किए. सुरुचि कुमारी ने 200 मीटर, 400 मीटर एवं रिले दौड़ में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किए. इस अवसर पर प्राचार्य शंभुकांत झा ने कहा कि खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, आत्मविश्वास एवं प्रतिस्पर्धी सोच का विकास करती हैं. संस्थान का निरंतर प्रयास है कि शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक मंच भी उपलब्ध कराया जाए. जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके. खेल समन्वयक गौरव कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल केवल परिणाम का नहीं, बल्कि अनुशासन, संघर्ष, साहस एवं निरंतर अभ्यास की प्रक्रिया का उत्सव है. उन्होंने बताया कि उमंग–2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन 15 से 18 जनवरी के बीच दरभंगा में आयोजित प्रमंडलीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है. उन्होंने विश्वास जताया कि संस्थान के छात्र राज्य स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर मधुबनी जिले का नाम रोशन करेंगे. समारोह के अंत में खेल समन्वयक एवं खेल समिति की ओर से सभी व्याख्याताओं, तकनीकी सहायकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को आयोजन को सफल बनाने में सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया. “उमंग–2026” ने विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग, प्रतिस्पर्धात्मक भावना एवं सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करते हुए एक प्रेरणादायक मंच प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel