मधुबनी. जिले के 74 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की दूसरे दिन की परीक्षा हुई. मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पाली में गणित विषय की परीक्षा ली गयी. विदित हो कि जिले के 74 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 65159 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. जिसमें छात्रों की संख्या 32277 व छात्राओं की संख्या 32882 है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं की दूसरे दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. परीक्षा के दौरान जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे. हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया गया है. बिना पूर्व अनुमति के किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गयी. परीक्षार्थियों को भी सघन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया गया. परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी थी. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए शिक्षा विभाग व पुलिस प्रशासन के लोग दिनभर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे. समाचार लिखे जाने तक परीक्षार्थियों की उपस्थिति संबंधी विवरण नहीं मिल पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है