बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के बसैठ सुंदरपुर टोल के पास बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक राज मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक की पहचान साहरघाट थाना के विशनपुर पंचायत के त्रिमुहान गांव के वार्ड 10 के मुनेश्वर चौपाल के पुत्र भोगेंद्र चौपाल (55) के रूप में की हुई है. घटना सोमवार दोपहर की है. जहां घर बनाने के क्रम में घर निर्माण में प्रयुक्त लोहे का रॉड ऊपर से गुजर रहे बिजली के हाइटेंशन तार से स्पर्श कर गया. बताया जा रहा है कि सुंदरपुर टोले के ही किसी व्यक्ति का गृहनिर्माण कार्य चल रहा था. घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे जाने की प्रक्रिया की तैयारी की जा रही थी. ——— बिजली करंट से युवक जख्मी मधेपुर, प्रखंड के नवादा गांव में सोमवार को घर में ग्रिल लगाने के दौरान 38 वर्षीय विनोद महतो करंट की चपेट में आने से जख्मी हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए मधेपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. विनोद महतो अपने घर में ग्रिल लगाने का कार्य कर रहा था. इसी दौरान घर में लगे बिजली के तार से करंट लग गया. ————– ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार वर्षीय बालक जख्मी, डीएमसीएच रेफर मधेपुर, भेजा थाना क्षेत्र के महपटिया गांव में रविवार को खेत में चल रहे ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर से एक चार वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बालक महपटिया गांव निवासी पीर मोहमद का पुत्र मो चुन्ना है. जख्मी बालक को इलाज के लिए पीएचसी मधेपुर लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजू रंजन ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है