13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमर शहीद रामफल मंडल की शहादत दिवस समारोहपूर्वक मनायी गयी

शहर के एक होटल के सभागार में अमर शहीद रामफल मंडल की 81 वीं शहादत दिवस समारोह श्रद्धापूर्वक मनायी गयी.

मधुबनी . शहर के एक होटल के सभागार में अमर शहीद रामफल मंडल की 81 वीं शहादत दिवस समारोह श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम संयोजक बचनू मंडल ने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन में देश की बलि वेदी पर फांसी से अपनी कुर्बानी देने वाले अमर शहीद रामफल मंडल सीतामढ़ी जिलांतर्गत बाजपट्टी प्रखंड के मधुरापुर के निवासी थे. जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजी सरकार के दमनकारी एसडीओ की गंड़ासे से हत्या कर दी. जिसके विरुद्ध मुकदमे में उन्हें 23 अगस्त 1943ई.को भागलपुर सेंट्रल जेल में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा मात्र उन्नीस वर्ष की उम्र में फांसी दे दी गयी. वे बिहार के फांसी से कुर्बानी देनेवाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे. समारोह की अध्यक्षता नेत्र चिकित्सक डा.जगदेव मंडल ने की. इस अवसर पर डा इन्द्र कुमार मंडल, ज्योति नारायण मंडल, संतोष मंडल, सुरेन्द्र मंडल, बीरेन्द्र मंडल, सीमा मंडल, रीना देवी, परशुराम मंडल,कपिल मंडल,निशांत शेखर, शिवकुमार मंडल,अशोक मंडल,प्रेमकुमार मंडल,बिल्टू मंडल, सहित दर्जनों ने उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके कृतित्वों एवं व्यक्तित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन बिनोद मंडल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें