सकरी. पंडौल रेलवे स्टेशन के समीप गुमती नंबर 7 बड़ागांव के समीप सुबह 6:55 बजे गाड़ी 5549 से कट कर एक व्यक्ति के पांव कटने से मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुमती नंबर 7 के समीप इंटरसिटी ट्रेन जयनगर के तरफ से दरभंगा की ओर जाने के बाद रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति के दोनों पांव कटे अवस्था में दिख. इसकी सूचना जीआरपी को दी गयी. इसके बाद जीआरपी घटनास्थल से उसे इलाज के लिए मधुबनी ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

