मधुबनी. जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को मैथिली वीडियो एल्बम सीया के डगरिया रिलीज किया गया. पारंपरिक गीत पर आधारित इस वीडियो अलबम में स्वर भीमनाथ जा ने दिया है्र जबकि आलोक झा के संगीत इस वीडियो अलबम को सुसज्जित किया है. जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के गौशाला स्थित कार्यालय से वीडियो एल्बम का लोकार्पण कल्पना सिंह ने किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कल्पना सिंह ने कहा कि जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से समय-समय पर मैथिली वीडियो अलबम, वेब सीरिज व फीचर फिल्म का निर्माण किया जाता है. यह एक ऐसा मंच है, जो मिथिला के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनील कुमार झा ने कहा कि भक्ति मय मनोरंजन के लिहाज से यह एक उत्कृष्ट वीडियो एल्बम है. उन्होंने कहा कि आशा और विश्वास है कि इस वीडियो अलबम को दर्शक हाथों-हाथ लेंगे. कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया और जानकी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के इस प्रयास की जमकर सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

