11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : युवा महोत्सव में मधुबनी की झांकी प्रथम स्थान पर, प्रतिभागियों की प्रतिभा को सबने सराहा

कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2025 के दूसरे दिन वाट्सन उच्च विद्यालय एवं नगर भवन में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मधुबनी.

कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2025 के दूसरे दिन वाट्सन उच्च विद्यालय एवं नगर भवन में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्थल पर उत्साह, उमंग और रचनात्मक ऊर्जा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला. राज्य के विभिन्न जिलों से आए युवा प्रतिभागियों ने अपनी कला, विचार और प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया. दूसरे दिन की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई. इस दौरान समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक सरोकारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वाट्सन उच्च विद्यालय में मधेपुरा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण सहित अन्य जिलों के प्रतिभागियों के द्वारा समूह लोक नृत्य से दर्शकों का मन को मोह लिया. वही पश्चिमी चंपारण जिला से आये प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत “कैसे खेले जइबू सावन में कजरिया, बदरियां घिरी आयी ननदी ” कजरी लोकगीत गीत की धुन पर समूह नृत्य से दर्शकगण तालियां बजाते रहे. सीतामढ़ी के प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत “जट-जटिन ” लोकगीत पर समूह नृत्य सबका ध्यान खींचा.

नगर भवन में कैमूर जिला से आये प्रतिभागियों के “चल जा विदेशवा के ओर, बलम हो ” के समूह गायन पर सभी प्रशंसा करते दिखे. बीच-बीच में सभी निर्णायक मंडल के सदस्यों के द्वारा प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन की प्रशंसा एवं और बेहतर करने के लिए आवश्यक सुझाव भी देते दिखे. वही दर्शकों में प्रतिभागियों के प्रस्तुति को मोबाइल में वीडिय,फ़ोटो बनाने की होड़ रही. दूसरे दिन वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर में नवाचार से संबंधित प्रतिभागियों के द्वारा नवाचार के स्टॉल पर भी काफी संख्या में दर्शकों की भीड़. सभी प्रतिभागियों के द्वारा अपने नवाचार के बारे में जानकारी दी. वाट्सन उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अभिषेक कुमार एवं नगर भवन में शिव नारायण मिश्र ने किया. झांकी में मधुबनी प्रथम स्थान पर रहा. जबकि कहानी लेखन में प्रथम सम्राट समीर पटना ने बाजी मारी. इसी प्रकार कविता लेखन, कोमल कुमारी, मुजफ्फरपुर अव्वल रही. समूह लोकगीत में पटना प्रथम एवं समूह लोकगीत में मधुबनी द्वितीय स्थान पर रहा.

युवा महोत्सव 2025 में कहानी लेखन के कई आयाम दिखे

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में कहानी लेखन के कई आयाम दिखे. उनकी भाषा की समझ और कल्पना का संसार भी दिखा. कहानीपन में कुछ कच्चापन तो दिखा पर कुछ ऐसे प्रतिभागी भी सामने आए जिनसे बिहार को कथाकार की नयी टीम मिलेगी. कहानी लेखन में सारण के सम्राट समीर प्रथम ,पटना के शिवम् कश्यप द्वितीय व तीसरे स्थान मुंगेर की आर्या और मुजफ्फरपुर की आलिया गजल रही. यह जानकारी कहानी लेखन के निर्णायक कवि कथाकार चंदन ने दी .

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 कहानी लेखन कथाकार की आज एक नई पौध तैयार हो रही है. इनमें से ही कई कथाकार उस गौरवशाली परंपरा के ध्वजवाहक बनेंगे जो प्रेमचंद, शिवपूजन सहाय, रेणु, कमलेश्वर, राजेंद्र यादव के मान सम्मान को ऊंचाई प्रदान करेंगे. यह उद्गार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में कहानी विद्या के निर्णयक व नवभारत टाइम्स डिजिटल के सलाहकार संपादक रमाकांत चंदन ने प्रकट की. ग्रामीण और शहरी विसंगतियों पर कहानी लेखन में कुल 31 प्रतिभागी ने भाग लिया था. उनकी भागीदारी एक सुखद एहसास है. इस वय के कथाकार कहानी को एक लंबे सफर में साथ रहेंगे. सामाजिक चिंतन और सलाहियत के फलसफे पर इनका आज का सृजन एक महत्वपूर्ण शुरुआत है. इस निर्णायक मंडल में ऋषि वशिष्ठ ने कहानी के विषय पर प्रतिभागियों से चर्चा की और उनकी हर संशय का जवाब भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel