रहिका . स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय से इंसाफ चौक तक मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभातफेरी में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वच्छता दूत शामिल थे. बीडीओ आशुतोष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी के नेतृत्व में निर्भिक, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण माहौल में 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट करने के लिए जागरूक किया गया. बीडीओ ने कहा कि दिपावली, छठ के अवसर पर बाहर रहने वाले भी अपने गांव पहुंचेंगे. उन्होंने युवाओं एवं पहली वार बने वोटरों से भी अपील करते हुये कहा कि समाज में लोकतंत्र के पावन अवसर पर वोट डाले. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शांतनु, अफाक, अंजय कुमार झा, तकरूर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

