15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में विस्तार व्याख्यान का आयोजन

मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, द्वारा “पाठ योजना व शिक्षण अभ्यास ” विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ.

मधुबनी. मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, द्वारा “पाठ योजना व शिक्षण अभ्यास ” विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य डीएलएड व बी. कार्यक्रमों के द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को जागरूक करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ. इसके बाद तिलावत-ए-कुरान एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह खान ने कॉलेज के अध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल , मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, सेटेलाइट कैंमपस, दरभंगा के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) मोहम्मद फ़ैज़ अहमद, को कॉलेज के समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ओर से स्वागत किया. विशेष वक्ता ने शिक्षण के उद्देश्यों पाठ योजना बनाना, शिक्षण सहायक सामग्री का उपयोग, कक्षा प्रबंधन, छात्रों के सामने प्रभावी ढंग से अध्यापन करना संबंधित जानकारी दी. वहीं अधिगम सिद्धांत, मूल्यांकन पद्धतियाँ, नियम, उपस्थिति प्रणाली, समय-सारणी, अनुशासन, मौखिक एवं अमौखिक संप्रेषण,अपनी शक्तियों और कमजोरियों की पहचान, सुव्यवस्थित पाठ योजनाओं की तैयारी,अधिगम परिणाम निर्धारित करना,शिक्षण विधियां चुनना (व्याख्यान, प्रदर्शन, गतिविधि-आधारित अधिगम),वास्तविक छात्रों को पढ़ाना,ब्लैकबोर्ड/आईसीटी का उपयोग,प्रश्नों और गतिविधियों के माध्यम से सहभागिता बढ़ाना पर विशेष रुप से व्याख्यान दिया. शिक्षकों का अवलोकन, अनुशासन, प्रश्न पूछने, समझाने और प्रेरित करने , रणनीतियाँ नोट करना,टेस्ट, क्विज़ का संचालन,कॉपियाँ जांचना,प्रतिक्रिया प्रदान करना, प्रभावी कक्षा संचालन, कक्षा का आरंभ,छोटी प्रेरक कहानी, प्रश्न या चित्र से पाठ को जोड़ने, स्पष्ट और ऊंची आवाज़ में बोलने ,कठिन शब्दावली से बचने, दैनिक जीवन से उदाहरण देनें, वर्ग के नियम निर्धारित करेंने ,कक्षा में घूमने ,अच्छे व्यवहार की सराहना करने, चिल्लाने या दंड से बचने पर भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए आवश्यक जानकारी दी. समूह कार्य करने, प्रश्न–उत्तर, प्रदर्शन, रोल-प्ले, गतिविधि-आधारित अधिगम,खुले प्रश्न की विधि को सरल भाषा में समझाया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन गौरी शंकर ठाकुर फीडबैक संग्रह सुशील कुमार राय, समापन टिप्पणी डॉ. दिव्यांशु शेखर तथा धन्यवाद प्रस्ताव अब्दुल मन्नान द्वारा प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel