मधुबनी.
छठ महापर्व व कार्तिक पूर्णिमा के लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. सरकार के विशेष सचिव हिमांशु शर्मा ने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. जारी निर्देश में छठ महापर्व के दौरान विभिन्न घाटों पर भीड़ बढ़ने की संभावना के मद्देनजर सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं संविदा कर्मियों का 22 से 28 अक्टूबर के बीच किसी तरह का अवकाश सामान्य परिस्थिति में स्वीकृत नहीं किया जाएगा. विशेष परिस्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर अवकाश स्वीकृत किया जाएगा. संध्या कालीन एवं प्रात: कालीन अर्घ्य के दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों के आपातकालीन सेवा में सामान्य दिनों की अपेक्षा तीन गुना अधिक चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है. ताकि आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर क्विक रिस्पांस किया जा सके. छठ पूजा अर्घ्य के दौरान सभी घाटों पर एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों सहित पैरामेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. सभी एम्बुलेंस पर चालक का नाम एवं मोबाइल अंकित करना अनिवार्य होगा.अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग
विशेष सचिव हिमांशु शर्मा के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पतालों, सीएचसी एवं पीएचसी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश अधीक्षक, उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया है. सीएस ने छठ महापर्व एवं एवं कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के मद्देनजर संभावित दुर्घटनाओं में हताहतों के उपचार के लिए अस्पतालों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में अतिरिक्त व्यवस्था के तहत नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा है. इसमें दो वरीय चिकित्सक सहित चार पारा मेडिकल स्टाफ को रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. सदर अस्पताल एवं सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति के लिए 6 बेडों की व्यवस्था अलग कक्ष में करने को कहा है. ताकि आकस्मिक स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके. साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक दवा एवं उपकरणों की व्यवस्था अलग से रखने का निर्देश दिया है. छठ पर्व के लिए नदियों, तालाबों पर अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाने के लिए पूर्व से चिन्हित कर शिविर लगाने का निर्देश दिया है. स्थाई शिविर तथा संबद्ध अस्पतालों में चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मी का टीम गठित कर पालीवार प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. अल्प सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचने के लिए चलन चिकित्सा दल गठित करने का निर्देश दिया है. इन दलों का मोबाइल नंबर नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावा शहर के मुख्य छठ घाटों पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम का गठन करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने कहा की किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरी तैयारी की गई है. समाहरणालय स्थित नियंत्रण कक्ष में रोस्टर के अनुसार संध्या अर्घ्य के दिन से प्रातः अर्घ्य के समाप्त होने तक एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवा उपकरण के साथ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

