मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2026 की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स तीन नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर थी. इंटर व मैट्रिक के लिए आवेदन वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. नियमित श्रेणी के एससी, एसटी व इबीसी विद्यार्थियों को 260 रुपये परीक्षा शुल्क देने से छूट दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

