फुलपरास. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देशानुसार बीती रात थाना पुलिस विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग की. इस दौरान एक कार से पांच लाख 37 हजार रुपये के साथ एक पिस्तौल, मैगजीन व पांच कारतूस बरामद कर दो युवक को गिरफ्तार किया. यह जानकारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने दी. कहा कि वाहन चेकिंग के क्रम में फुलपरास पुरवारी टोल के निकट एक कार सड़क किनारे खड़ी थी. जिसे पुलिस टीम में शामिल पुअनि आदित्य कुमार भगत, अनुराग कुमार, सअनि अमित भ्रमण और पुलिस बल ने जांच की. जिसमें से एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, पांच कारतूस, दो मोबाइल व पांच लाख 37 हजार रुपये के साथ कार में बैठे फुलपरास पुरवारी टोल निवासी राम प्रवेश यादव एवं जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया. हथियार रखने के जुर्म में मामला दर्ज कर झंझारपुर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

