18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : राजनगर रेलबे स्टेशन पर यात्री सुविधा का अभाव

दरभंगा-जयनगर रेलखंड पर स्थित राजनगर रेलवे स्टेशन से नित्य हजारों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं.

राजनगर. दरभंगा-जयनगर रेलखंड पर स्थित राजनगर रेलवे स्टेशन से नित्य हजारों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं. राजनगर के स्थानीय यात्री के अलावे दूसरे प्रखंड के लोग भी इस स्टेशन से यात्रा करते है. राजनगर में सशस्त्र सीमा बल का शिविर रहने के कारण भी इस स्टेशन का महत्व बढ़़ जाता है, लेकिन स्टेशन पर जो यात्री सुविधा लोगो को मिलना चाहिए वह उपलब्ध नहीं हो पा रहा. यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नही है. यात्री शेड भी अपर्याप्त है. लोगों को पेड़ के नीचे खड़ा रहकर ट्रेन की प्रतीक्षा करनी पड़ती है. सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को वर्षा ऋतु और ग्रीष्म ऋतु मे झेलनी पड़ती है. जब वर्षा मे भींगकर ट्रेन पर चढ़ना उतरना पड़ता है. ग्रीष्म ऋतु में भी परेशानी इस स्टेशन पर ट्रेन से चढ़ने उतरने में होता है. सबसे ज्यादा परेशानी का कारण है यहां प्लेटफार्म का बहुत नीचा होना. स्टेशन का प्लेटफार्म इतना नीचा है कि स्वस्थ यात्रियों को भी ट्रेन में चढ़ने उतरने मे परेशानी होती है. बीमार, वृद्ध एवं बच्चे को तो भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा शुद्व पेयजल आपूर्ति का भी अभाव है. दोनों प्लेटफार्म पर कहने को तो एक एक चापाकल है. लेकिन दोनों चापाकल का पानी पीने योग्य नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel