17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : हरीशवाडा के सहोडबा वार्ड 13 में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, प्रदर्शन

हरीशवाडा टोले सहोडबा वार्ड 13 के ग्रामीणों ने आजादी के 75 साल बाद भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

बाबूबरही. हरीशवाडा टोले सहोडबा वार्ड 13 के ग्रामीणों ने आजादी के 75 साल बाद भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में जर्जर सड़कें लोगों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण है. इस बरसात में लोगों का आवाजाही पूरी तरह बाधित है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सांसद, मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने अब समाजसेवी मनोज झा से सड़क बनाने की गुहार लगायी है. ग्रामीण ने कहा कि सालों से इस गांव के लोगों को सड़क की समस्या है. कई विधायक सांसद इस गांव में आये. सरकारें आयी, बदली, विधायक बदले. पर गांव की सूरत नहीं बदली है. ऐसे में लोगों में अब स्थानीय प्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश. लोगों ने कहा कि गांव के विकास के लिये अब लोगों की नजर मनोज झा पर लगा है. उम्मीद है कि वही इस परेशानी से निजात दिला सकते हैं. इस दौरान मनोज झा व मां शांति देवी ने सभी को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आज तक सभी नेताओं ने भोली भाली जनता का सिर्फ उपयोग किया है. गांव में करीब डेढ़ किलोमीटर तक सड़क पूरी तरह से बदहाल है. बारिश के मौसम में लोगों को घर से निकलना तक दुर्लभ हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel