झंझारपुर . उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को आधा दर्जन योजना का शिलान्यास व उद्घाटन किया. सबसे पहले वह आरएस स्थित खादी मॉल का शिलान्यास किया. जो चार करोड़ सत्तावन लाख पचहत्तर हजार नौ सौ बारह रुपये की योजना है. इस राशि से आधुनिक सुविधा से लैस लघु खादी मॉल का निर्माण होगा. निर्माण कार्य आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार द्वारा कराया जाएगा. वहीं दूसरा औद्योगिक प्रांगण में नवनिर्मित निवेशक सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया. यह योजना 7 करोड़, 73 लाख 53 हजार से किया गया है. जी प्लस थ्री स्टोरी भवन में निवेशक प्रशिक्षण एवं अन्य कार्य के साथ किराया ले सकते हैं. भवन उद्घाटन के बाद बियाडा को हैंड ओवर कर दिया गया. यह भवन आधुनिक सुविधा से लैस है. लिफ्ट की भी व्यवस्था है. हालांकि उद्घाटन के समय लिफ्ट नहीं लग सका था. इसे बाद में लगाने की बात कही गई है. तीसरा कार्य औद्योगिक प्रांगण में मॉडल ग्रीन आद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए दो फेज का शिलान्यास किया गया है. पहले फेज में 27 करोड़ 97 लाख 20 हजार की प्राक्कलित राशि से विकास किया जाएगा. वहीं दूसरे फेज का भी शिलान्यास किया गया. जिसकी प्राक्कलित राशि 27 करोड़, 35 लाख 37 हजार है. उद्योग मंत्री एक निजी मखाना प्रोसेसिंग फैसिलिटीज का भी उद्घाटन किया. विदेहा न्यूट्रा नामक कंपनी द्वारा यहां मखाना बेहतर क्वॉलिटी का बनाया जाएगा कंपनी के साहिल गुप्ता, वरुण कश्यप, ध्रुव गोयल ने कहा कि मखाना का नूडल्स, पास्ता, आटा व अन्य प्रोडक्ट बनाया जाएगा. मौके पर मंत्री ने कहा कि लघु खादी मॉल के निर्माण के बाद खादी से जुड़े लोगों को बढ़िया मार्केट मिल जाएगा. वहीं, औद्योगिक प्रांगण के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे थे और आगे भी विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

