झंझारपुर . नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण झंझारपुर में कमला नदी में गुरुवार की सुबह से ही जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जो शाम 3:00 बजे खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर उपर बह रही. फ्लड कंट्रोल के मुताबिक कमला नदी की जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है. झंझारपुर कमला पुल के पास मीटर गेज पर लाल निशान 50.50 मीटर पर अंकित है. शाम 3:00 बजे के मापी में कमला नदी 50.63 मीटर पर पहुंच गया है. हालांकि विभागीय अभियंता ने कहा कि फिलहाल कमला नदी के दोनों तटबंध पर कोई खतरा नहीं है. पूरा सुरक्षित है. सभी जगह निगरानी की जा रही है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने कहा है कि जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए सभी जेई व ऐई को तटबंध की खासकर संवेदनशील स्थलों का सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. यहां बता दें कि बुधवार के शाम से जलस्तर में कमी हो गई थी, लेकिन गुरुवार की सुबह से जलस्तर में वृद्धि लगातार हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

