खजौली.
प्रखंड की मकुनमा गांव में काली पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस धार्मिक परंपरा में गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों से लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. काली पूजा समिति मकुनमा की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पूजा का आयोजन 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेगा. विसर्जन 23 अक्टूबर को होगा. 22 अक्टूबर की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगे. पूरे गांव में भक्ति और उल्लास का माहौल व्याप्त है. हर वर्ष की तरह इस बार भी यहां दूर-दूर से लोग काली पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने आ रहे हैं. जिससे मकुनमा गांव श्रद्धा और उमंग का केंद्र बन गया है. समिति की अध्यक्षता अशोक कुमार झा कर रहे हैं. जयराम यादव, सुनील झा, मुकेश झा, बलराम झा तथा शैलेंद्र झा शामिल थे. इस अवसर पर सुनील झा, विजय झा, शिशिर झा, लालटून झा, रतन मिश्र, राजा, रिशु, बाबू सहित गांव के सभी युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

