12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : राज्यस्तरीय कबड्डी व फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए जिला स्तरीय टीम रवाना

मोतिहारी में होने वाले राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन कर जिला से रवाना किया गया है.

गया में कबड्डी व मोतिहारी में फुटबॉल टूर्नामेंट का होगा आयोजन

मधुबनी . खेल विभाग, शिक्षा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गया में आयोजित राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में मधुबनी जिला की कबड्डी अंडर 14 आयु वर्ग और अंडर 16 आयु वर्ग की टीम का चयन कर लिया गया है. वहीं मोतिहारी में होने वाले राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन कर जिला से रवाना किया गया है. दोनों जिला में 8 से 10 दिसंबर तक प्रतियोगिता आयोजित होगा. कबड्डी अंडर 14 के टीम में मो. रियाज, ओम कुमार मांझी, हरिओम कुमार, मोती ऋषि देव, अजीत कुमार, अंकुश कुमार, चंदन कुमार सहनी, आलोक कुमार साह व कबड्डी अंडर 16 वर्ष की टीम में मो. गुलाब, दुष्यंत कुमार, सुधांशु कुमार, मो. नजबुलेन, मोनू कुमार, अवधेश कुमार, दुर्गानंद कुमार, मो. सलमान शामिल हैं. जबकि फुटबॉल अंडर 14 वर्ष की टीम में ऋषभ कुमार, मो. आमिर अली, शिवम कुमार मांझी, पवन कुमार सदा, कुणाल पासवान, शाहीन सुमन, न्यूल कुमार शामिल हैं. वहीं अंडर 16 वर्ष की टीम में अभिषेक कुमार, शुभम कुमार सदा, मनीष कुमार, आयुष कुमार, महफूज आलम, मो. ग़ुलशाद शामिल हैं. यह जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि पहली बार बिहार सरकार द्वारा इनामी विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल की शुरुआत की गई है. इसमें प्रखंड स्तर पर प्रथम आए खिलाड़ी को एक हजार रुपये, द्वितीय को छह सौ रुपये और तृतीय को चार सौ रुपये दी गई थी. साथ ही जिला स्तर पर प्रथम आए खिलाड़ी को 2500 रुपया द्वितीय आए खिलाड़ी को 1500 रुपया और तृतीय आए खिलाड़ी को 1000 रुपये पुरस्कार स्वरूप दी गयी थी. राज्य स्तर पर चयनित मेधावी खिलाड़ियों के लिए उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था कर उसे ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा. यह विश्व की सबसे बड़ी टैलेंट हंट प्रतियोगिता है. जिसमें पूरे बिहार के लगभग 37000 सरकारी विद्यालयों के लगभग 57 लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, राकेश कुमार गुड्डू, रामनरेश कुमार, कैलाश कुमार, हरेराम सिंह, अभिषेक कुमार, राकेश रोशन भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel