33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : न्यायिक पदाधिकारी ने तंबाकू उत्पाद सेवन नहीं करने की ली शपथ

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मधुबनी. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायिक कर्मचारियों ने तंबाकू उत्पादों के सेवन से स्वयं को दूर रखने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली. शपथ जिला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सैयद मो. फजलुल बारी ने दिलायी. शपथ के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि कभी भी धूम्रपान या किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे. अपने परिवारजनों, परिचितों तथा सहकर्मियों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे. अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त बनाए रखने का वचन लिया. अवसर पर प्रघान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे न केवल व्यक्ति की सेहत पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. बल्कि समाज और कार्यस्थल की स्वस्छता भी प्रभावित होती है. उन्होंने इस तरह के आयोजन को जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. मौके प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी, प्रघान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जय किशोर दुबे, एडीजे प्रथम सैयद मो. फजलूल बारी, एडीजे द्वितीय रचना राज, प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य, एसडीजेएम सचिन कुमार, मुसिंफ प्रतीक रंजन चौरसीया, दिवानंद झा, लोक अदालत कर्मी सुशांत चक्रवर्ती, संतोष निषांत, संतोष दत्त, विकास कुमार सहित कई न्यायालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel