बेनीपट्टी. अरेर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 14 के कोन्हा टोला में बीते शुक्रवार की रात 4 लोगों के घरों से चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि चोरों ने चार लोगों के घरों से 12 हजार 500 रुपये नकदी व एक मोबाइल समेत लाखों रुपये के सोना-चांदी के जेवरात चुरा लिये. चोरों ने कान्हा टोल निवासी राजदेव महतो के घर में घुसकर पेटी बक्शा तोड़ दिया. 5 ग्राम वजन के सोना का हार और इतने ही वजन के सोना के कान की बाली चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि चोरों ने पेटी को घर के पीछे स्थित एक बगीचे में फेंक दिया. दूसरी वारदात भी इसी टोले के ओम प्रकाश महतो के घर में हुई. जहां चोरों ने एक मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की तीसरी घटना इसी टोले के भरत महतो के घर में हुई. जहां से चोरों ने एक पेटी की चोरी कर साथ ले भाग. गृहस्वामी ने बताया कि पेटी में 10 हजार रुपये नकदी, चांदी की हंसुली, सोना का छक और कीमती कपड़ा रखा था. जिसे चोरों ने चोरी कर ली. चोरी की चौथी वारदात भी इसी टोले के वासुदेव महतो के घर में अंजाम दी. जहां पेटी व बक्शा आदि को तोड़कर एवं घर में रखे बैग को खोलकर सोना की अंगूठी, मंगलसूत्र, कान का झुमका, 2500 रुपये नकदी व आधार कार्ड समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली. गृहस्वामियों ने बताया कि देर रात में जब सभी अपने-अपने घरों में सोये हुए थे उसी वक्त चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसके वजह से लोगों को वारदात की भनक घटना के वक्त नही लग सकी. शनिवार की सुबह जब सभी लोग नींद से जगे तो घरों में सामान बिखड़ा देखा तो खोजबीन शुरू की. इसी दौरान चोरी का पता चल सका. कुल मिलाकर इन चारों घरों से तकरीबन चार से 5 लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर लिये जाने की बात गृहस्वामियों ने बताया. घटना की सूचना पीड़ित गृहस्वामियों ने अरेर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अरेर थाना पुलिस घटना स्थलों पर पहुंच कर जांच की. अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने कहा कि इन घटनाओं की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है