झंझारपुर. बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का झंझारपुर में सामिया ढलान के समीप पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जदयू जिलाध्यक्ष फूले भंडारी के नेतृत्व में पटना से किशनगंज जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष सड़क किनारे खड़े कार्यकर्ता को देख रुके. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में बहार ला रही है. इस अवसर पर रामप्रवेश पासवान, डॉ. संजीव कुमार झा, पूर्व प्रमुख अनूप कश्यप, मुरारी झा, ठक्को राय, विजय कुमार महतो, बीरेंद्र नारायण भंडारी उर्फ मुन्ना भंडारी, सईद अनवर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और रामनरेश चौपाल और भरत चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

