बिस्फी. सिमरी निवासी जदयू नेत्री सीमा मंडल के आवासीय परिसर में बुधवार को सदस्यता अभियान चलाया गया. अध्यक्षता जदयू नेत्री सीमा मंडल ने की. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव ने सौ से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलायी. सीमा ने कहा कि पार्टी की सक्रिय सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान तेज कर दिया है. पार्टी के दिशा निर्देश पर जदयू के सभी पुराने सदस्यों का नवीकरण किया जा रहा है. वहीं, नए साथियों को अभियान चलाकर पार्टी से जोड़ा जा रहा है. नवीकरण व नयी सदस्यता के लिए 5 रुपये शुल्क लेकर रसीद दी जा रही है. अभियान के दौरान जंगी लाल मंडल, फुल परी देवी, नितीश पासवान, मो अशफाक, जावेद हुसैन, अरूण कुमार गिरी, रंजीत कुमार सिंह, सतीश कुमार मंडल, अरुण कुमार झा को सदस्य बनाए गए. प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूची उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में सदस्यता अभियान प्रारंभ कर दी है. सभी संगठनात्मक पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी है. पहले स्वयं अपना नवीकरण कराएं और फिर नये सदस्यों को जोड़ें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

