मधुबनी. शहर के विवाह भवन में सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों और प्रखंड अध्यक्ष की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार राय ने की. बैठक में सम्मति से जयनारायण यादव को सदर अनुमंडल अध्यक्ष, तनुक लाल यादव को सचिव और मनोज कुमार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. विदित हो कि इससे पूर्व जयनारायण यादव रहिका प्रखंड अध्यक्ष, तनुक लाल यादव बाबूबरही प्रखंड अध्यक्ष और मनोज कुमार मधुबनी नगर के अध्यक्ष थे. अब इन लोगों को अनुमंडल लेवल पर पद प्रभार दिया गया है. उम्मीद है कि ये लोग अपनी पद की गरिमा रखते हुए अपने विक्रेताओं के हित का ध्यान देंगे. जय नारायण यादव, तनुक लाल यादव और मनोज कुमार ने कहा कि हमें जो पद दिया गया उसे ईमानदारी पूर्वक विक्रेताओं के हित में निर्वहन करूंगा. मौके पर अजय कुमार ठाकुर, राजकुमार पांडेय, अशोक कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, शिवचंद्र मंडल, अमरनाथ झा, रामकुमार पासवान, कुमुद रंजन यादव, संतोष कुमार यादव, बिकाऊ पासवान, संजीव कुमार गुप्ता, गणेश प्रसाद यादव, रामप्रसाद चौधरी सहित दर्जनों जनवितरण विक्रेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

