28.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : शिवनगर में शोभा की वस्तु बना जलमीनार, पानी के लिये मचा हाहाकार

प्रखंड के शाहपुर पंचायत के शिवनगर गांव स्थित जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गया है.

Madhubani : बेनीपट्टी . प्रखंड के शाहपुर पंचायत के शिवनगर गांव स्थित जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. गर्मी आने से पहले ही जलमीनार से जलापूर्ति होने का कार्य ठप है. इसकी वजह से इस भीषण गर्मी में पानी के लिये हाहाकार की स्थिति सी बनती दिख रखी है. जलमीनार से जलापूर्ति नही होने की समस्या दूर करने के लिए किसी जनप्रतिनिधियों या अधिकारियों द्वारा पहल नहीं हो रही है. वहीं ग्रामीण अनिल कुमार झा, हेमचंद्र झा, जवाहर राउत, रामदयाल राउत, डॉ. कालीकांत कर्ण, सुमंत कुंवर समेत अन्य लोगों ने बताया कि बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति स्व. ताराकांत झा ने अपने पैतृक गांव शिवनगर में ना केवल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ीकरण के लिए अस्पताल व आइटीआइ कॉलेज की ही स्थापना करायी बल्कि पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए पीएचइडी विभाग द्वारा पानी टंकी संयंत्र का भी निर्माण कराया. जिसका उद्घाटन तत्कालीन सांसद हुक्मदेव नारायण यादव, पीएचइडी मंत्री चंद्रमोहन राय, विधायक विनोद नारायण झा व विप के सभापति स्व. ताराकांत झा ने वर्ष 2013 में किया था. गांव में पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति भी शुरु हुई. खेतों की सिंचाई के लिये भी पानी उपलब्ध कराया जाने लगा. लेकिन आगे चलकर सब कुछ बेपटरी होकर ठप सा हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि विगत चार महीने से पीएचइडी विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति नही की जा रही है. जिसके कारण लोगों को पीने का पानी तथा खेतों की सिंचाई भी नही हो रही है. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा पीएचइडी विभाग को सूचित कर जलापूर्ति शुरू करने की गुहार लगाई जा चुकी है. विभाग के जेइ तो महीनों से फोन रिसीव करना भी उचित नही समझ रहें हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने पीएचइडी मंत्री से भी गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने कहा कि जल्द समस्या का निदान नही हुआ तो व्यापक रूप सें धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel