19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएमसीएच के प्रथम सत्र में सफल छात्राओं को इंटर्नशिप शुरू

मधुबनी मेडिकल कॉलेज में 2019 बैच के मेडिकल के छात्रों का इंटर्नशिप शुरू किया गया.

मधुबनी. मधुबनी मेडिकल कॉलेज में 2019 बैच के मेडिकल के छात्रों का इंटर्नशिप शुरू किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन सांसद डॉ. फैयाज अहमद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेडिकल इंटर्नशिप का अनुभव प्रीमेड छात्र के लिए स्वास्थ्य सेवा में अनुभव प्राप्त करने का सबसे महत्वपूर्ण अवसरों में से एक है. मेडिकल छात्रों के लिए इंटर्नशिप हमारे भावी डॉक्टरों के मानसिक, तकनीकी और व्यावहारिक कौशल को बढ़ाती है. जिससे उन्हें पेशेवर और विशेषज्ञता के साथ रोगियों का प्रबंधन करने के लिए आवश्यकता होती है. इंटर्नशिप मेडिकल इंटर्न के विकास और संचार कौशल को पोषित करती है. चिकित्सा के क्षेत्र में प्रगति के लिए यह आवश्यक है. यह जानने के लिए पढ़ें कि मेडिकल इंटर्नशिप मेडिकल इंटर्न को क्या प्रदान कर सकती है. मौके पर कॉलेज के निदेशक तौसिफ अहमद ने कहा कि पांच साल तक कठिन मेहनत करने के बाद कोई छात्र चिकित्सक बनने की अर्हता प्राप्त करता है. अगर उन्हें इंटर्नशिप नहीं कराया जाएगा तो इलाज कैसे हो इसका जानकारी नहीं हो पाएगा. मौके पर अस्पताल के कार्यपालक निदेशक आसीम जफर, प्राचार्य डॉ. मंज़ूर अहमद ठोकार, अधीक्षक डॉ. विमल मुकेश, सामुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ. साजिद हुसैन, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. अखिल बंधू बिस्वास, अस्पताल प्रशासक डॉ. ओम प्रकाश गिरी, डॉ. धीरज महासेठ, डॉ. अनिल भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें