फुलपरास . फुलपरास अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में सोमवार को क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ सर्किल इंस्पेक्टर राज कपूर कुशवाहा ने क्राइम मीटिंग की. अपराध गोष्ठी में इंस्पेक्टर ने सभी थानाध्यक्षों को चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए अलर्ट मोड में रहने, समय से कांडों का निष्पादन करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने, शराब से जुड़े मामले पर विशेष छापेमारी कर तस्कर पर कार्रवाई करने, नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने, रात्रि दिवा गश्ती तेज करने का निर्देश दिया. गोष्ठी में लौकहा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, घोघरडीहा थानाध्यक्ष शुभम कुमार, ललमनियां एसएचओ अभिषेक कुमार, अंधरामंठ एसएचओ दीपक कुमार, लौकही एसएचओ शनि कुमार मौसम, नरहिया एसएचओ पुलिस चौधरी, खुटौना एसएचओ धीरज कुमार ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

