बिस्फी . एसडीपीओ निशिकांत भारती ने बिस्फी थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पहले थाना हाजत और परिसर की साफ सफाई देखी. इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, सिरिस्ता कक्षा और मालखाना कक्ष का गहन जांच की. डीएसपी ने थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार से लंबित मामलों की जानकारी ली. मौके पर कई कांडों के अभिलेखों की जांच की. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी को बुलाकर एक-एक कर मामलों की समीक्षा की. अनुसंधान को वैज्ञानिक तरीके से करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बेनीपट्टी सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा उपस्थित थे. मौके पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एसआई नीतू, महादेव शाह, बच्चन रविदास, एएसआई संजय कुमार, हरे राम सिंह, टिंकू कुमार, पूजा, डीएसपी रीडर रवि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है