घोघरडीहा. सान भवन में शुक्रवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख शर्मिला देवी ने की. बैठक में बीडीओ विकास कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेता तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. मौके पर अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी उर्वरक विक्रेता निर्धारित कीमत पर ही खाद-बीज की बिक्री सुनिश्चित करें. किसानों से अधिक कीमत वसूले जाने या अनियमितता की शिकायत मिलने पर संबंधित विक्रेता पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रमुख शर्मिला देवी ने कहा कि खेती के मौसम में किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने सभी विक्रेताओं को स्टॉक रजिस्टर नियमित अपडेट करने और पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश भी दिया. बैठक में किसानों के हित में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

