खजौली . कन्हौली पंचायत भवन सभागार में प्रभारी सीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में सीओ मुकेश कुमार ने कहा कि गांव मोहल्ला में लोगों को जागरूक कर छुटे हुए वोटरों, मृत वोटरों की पहचान एवं दोहरी मतदाता सूची में वोटर का नाम चिन्हित कर 26 जुलाई तक हरहाल में पूरा करने का निर्देश दिया. पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह एवं सरपंच रामचंद्र महतो को निर्देश दिया कि पंचायत के सभी वार्ड में मतदाता को चिन्हित कर कार्यरत बीएलओ को सहयोग करें. बीएलओ ने सीओ को आश्वाशन दिया कि निर्धारित तिथि को वोटर पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मौके पर मुखिया अर्जुन सिंह, सरपंच रामचंद्र महतो, बीएलओ शिवनाथ मंडल, मो. ईसा, रमन कुमार, सहायक बीएलओ शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, जनार्दन कुमार, मो. मुर्तुजा, सीआई आशीषदेव कुमार, राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है