मधुबनी. पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (कल्याण) ने पुलिस पदाधिकारी आम नागरिकों को शिष्टाचार के साथ बर्ताव करने का निर्देश दिया है. अपर पुलिस महानिदेशक ने एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि पिछले 24 नवंबर को कल्याण कोष की बैठक में अध्यक्ष बिहार पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की बेहतर पुलिसिंग की चर्चा की. इस क्रम में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बिहार में हाल के दिनों में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा नागरिकों के साथ असभ्य व्यवहार करने की जानकारी मिली है. अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस तरह की घटना से न केवल पुलिस की छवि धूमिल होती है बल्कि जन विश्वास एवं सहयोग की भावना में कमी आती है. उन्होंने एसपी को पुलिसकर्मियों को आम आदमी के साथ शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

