झंझारपुर . डीएम आनंद शर्मा व एसपी योगेंद्र कुमार झंझारपुर विधान चुनाव के लिए बनाए गए डिस्पेच सेंटर का निरीक्षण किया. डीएम व एसपी डिस्पैच सेंटर केजरीवाल प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंच कर पूरे स्कूल परिसर को देखा. आरओ सह एसडीएम कुमार गौरव व अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. वह केजरीवाल हाई स्कूल में बनाए गए डिस्पैच सेंटर का एक-एक कमरा में पहुंचकर निरीक्षण किया. डिस्पैच सेंटर कमरा के गेट समेत सुरक्षा के लिए एसडीएम से वार्ता की. डीएम डिस्पैच सेंटर से काफी संतुष्ट दिखे. मीडिया को उन्होंने बताया की मात्र एक दिन के लिए विगत दो महीने से मेहनत की जा रही है, जो 11 नवंबर का एक-एक मतदाता के लिए गौरव का दिन होगा. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण कर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को सुगमता से मतदान करने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. पूरे क्षेत्र में प्रशासन पैनी नजर रखी है. डीएम झंझारपुर विधानसभा के आरओ सह एसडीओ कुमार गौरव से नक्शा के माध्यम से भी पूरी जानकारी ली एवं तत्संबंधी निर्देश भी दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

