झंझारपुर. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा स्थल पर पहुंचर अधिकारियों से विमर्श किया. वे भैरवस्थान थाना जाने वाली सड़क निर्माण को देखते एनएच 27 पर ही वाहन को लगाकर करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान खाली जगहों की जानकारी इकट्ठा की. पार्किंग, लोगों के बैठने की व्यवस्था आदि पर भी चर्चा की. डीएम कार्यक्रम स्थल पर पंडाल में जिला के लगभग सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जर्मन हैंगर पंडाल निर्माण कर रहे संवेदक प्रतिनिधि से पीएम की स्टेज, बैरिकेटिंग, प्रदर्शनी आदि का जायजा लिया. डीएम कार्यक्रम स्थल का हरेक जगह पैदल ही मुआयना किये. उनके साथ डीडीसी दीपेश कुमार, एसडीएम कुमार गौरव, डीटीओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है