घोघरडीहा. जिला कल्याण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने छजना पंचायत स्थित सखुआ गांव में निमार्ण हो रहे पिछड़ा व अतिपिछड़ा आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. संबंधित एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. डीडब्ल्यूओ ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय भवन का निर्माण किसी भी स्थिति में मानक से नीचे नहीं होना चाहिए. उन्होंने स्थल पर मौजूद अधिकारियों को कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा. निरीक्षण के दौरान पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी उमेश कुमार, लिपिक राम अधिन कुमार, विकास मित्र सह प्रखंड समन्वयक संजीत राम, रौशन कुमार, सुरेद्र प्रसाद सदाय, दिनेश राम, जय प्रकाश सदाय समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. अधिकारियों ने संयुक्त रूप से परिसर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर कार्य की गति बढ़ाने पर जोर दिया. ताकि जल्द से जल्द विद्यालय परिसर तैयार होकर छात्राओं के उपयोग में लाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

