लखनौर / झंझारपुर.
पटना उच्च न्यायालय की निरीक्षी न्यायमूर्ति गन्नू अनुपमा चक्रवर्ती ने मधुबनी जिले के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को में व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी सहित कई वरीय न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने निर्माणाधीन नए न्यायालय भवन के भ्रमण से की. भवन निर्माण की धीमी रफ्तार देखकर निरीक्षी न्यायमूर्ति ने नाराजगी जता संबंधित एजेंसी को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जनवरी–फरवरी तक निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए, क्योंकि मार्च माह में नए भवन के उद्घाटन की तैयारी की जानी है. निर्देशों का पालन नहीं करने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी भी दी. इसके बाद न्यायमूर्ति चक्रवर्ती सर्किट कोर्ट पहुंचकर विभिन्न न्यायालयों की संचिकाओं का अवलोकन किया और कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश दिए. अधिवक्ता संघ की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में उन्हें मिथिला की पारंपरिक पाग, दोपट्टा और मखाना की माला पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उन्हें मिथिला पेंटिंग भी भेंट की गई. स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को गरिमामय बना दिया. अधिवक्ताओं ने झंझारपुर में फैमिली कोर्ट, पॉक्सो और जुवेनाइल न्यायालय की शक्ति से युक्त एक विशेष जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग रखी. निरीक्षी न्यायमूर्ति ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन देते हुए फरवरी माह में पुनः झंझारपुर आने की बात कही. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी ने कहा कि मधुबनी जिले में पहली बार जिला एवं सत्र न्यायाधीश और उच्च न्यायालय की निरीक्षी न्यायमूर्ति दोनों महिलाएं हैं. उन्होंने झंझारपुर व्यवहार न्यायालय को बेहतर सुविधाओं और सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई. कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुशील दीक्षित, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय पाठक आलोक कौशिक, नयन कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्रा, शिखा कुमारी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष परशुराम झा, महासचिव अरविंद कुमार वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामफल महतो, पूर्व महासचिव धीरेंद्र मिश्रा सहित कई वरीय अधिवक्ता एवं न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

