बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के पंचरत्न गांव में हर्ष फायरिंग में घायल महिला की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना बीते 26 मई की रात करीब साढ़े दस बजे की है. जानकारी के अनुसार, पंचरत्न गांव में भोला यादव की लड़की की मटकोर कार्यक्रम निर्धारित था. कार्यक्रम में परिवार के अलावे महिलाएं एवं कई ग्रामीण जा रहे थे. उसी नाच गान के समय कुछ लड़कों की टोली ने फायरिंग किया. जिससे गांव के ही स्व. श्याम यादव के पत्नी ललिता देवी के पेट में गोली लग गया. स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में महिला को भर्ती कराया. यहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद डीएमसीएच दरभंगा में इलाज चला. वहां भी महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. चार दिनों तक महिला का उपचार चला. जिसके बाद महिला ने गुरुवार की देर रात में दम तोड़ दिया. घटना के बाबत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए हर्ष फायरिंग मामले में कारवाई करते हुए दो व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

