बेनीपट्टी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निदेश पर जिले में 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आग से कैसे सुरक्षा प्रदान की जाए, इसके संबंध में जागरूकता कार्यक्रम सह मॉक ड्रील का आयोजन किया गया. अनुमंडल कार्यालय परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अग्निशमन विभाग के विनोद कुमार, पीयूष कुमार व अर्चना कुमारी ने लोगों को अग्नि से सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी. सिलेंडर से आग लगने पर इससे कैसे सुरक्षा प्रदान किया जाए, इसके लिये मॉक ड्रील के माध्यम से तात्कालिक उपाय के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. एसडीओ विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी भी आपदा के प्रभाव को सावधानी कम किया जा सकता है. अगर हम सावधान रहेंगे तो क्षति कम होगी. जहां बीडीओ महेश्वर पंडित व कार्यालय कर्मियों ने भाग लिया. जबकि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक विकास हरिनंदन मदन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

