बेनीपट्टी. एसडीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में मतदाता सूची कार्यों को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पांडेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. जिसमें विगत एक माह में मतदाता सूची में जोड़े गये नाम व विलोपन के संबंध में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया. इससे संबंधित दस्तावेज भी हस्तगत कराया गया. एसडीएम ने बताया कि अब भी बहुत से राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा अपने दल के बीएलए दो की सूची निर्वाचन शाखा में जमा करने का अनुरोध किया. उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि सभी दल सजगतापूर्वक अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची का ठीक प्रकार से अध्ययन व अवलोकन कर लेंगें. ताकि किसी योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से छूटे नहीं. उन्होंने कहा कि विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के युवा, महिला एवं जनप्रतिनिधियों का नाम किसी भी परिस्थिति में मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रहे. इसका सभी लोग ध्यान रखें. एसडीओ ने कहा कि विलोपित किये गये मतदाताओं के बारे में ठीक प्रकार से जांच लें. योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित तो नहीं हो गया है. एसडीएम ने बताया कि बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लिंगानुपात की स्थिति अन्य विधानसभा की तुलना में असंतोषजनक है. विशेषकर बेनीपट्टी प्रखंड में सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि अपने स्तर से भी प्रयास करें कि किसी भी नवविवाहिता अथवा 18 साल की बच्चियों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रहे. मौके पर भाजपा के जय सुंदर मिश्र, जदयू के बचनू मंडल, भाकपा के आनंद कुमार झा, ललित कुमार मिश्र, शुभदा यादव, ललिता कुमारी, मयंक कुमार तथा अनुमंडल कार्यालय के निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

