8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में बच्चों के गृह कार्य की दी जानकारी

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेंता ककरघट्टी में पढ़ेंगे बढ़ेंगे और खेलेंगे थीम पर शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

खजौली. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेंता ककरघट्टी में पढ़ेंगे बढ़ेंगे और खेलेंगे थीम पर शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम विद्यालय में आये अभिभावकों का शिक्षक अभिवादन किया. फिर अभिभावकों को वर्ग शिक्षक द्वारा शिक्षा विभाग से ई शिक्षा कोष के माध्यम से उपलब्ध कराये गए गृह कार्य के संबंध के बताया गया. अनुश्रवण को पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हितेश भार्गव ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को पठन पाठन का बेहतर माहौल देने के लिए हर घर एक पाठशाला प्रत्येक घरों में पढ़ने का मौका देकर देने का निर्देश दिया. बच्चों को विकसित करने को कहा. एचएम सतीश कुमार ने कहा कि टेबुल कुर्सी अथवा चट्टाई रौशनी की व्यवस्था एवं दिवाल पर पढ़ाई के चार्ट होने चाहिए. कार्यक्रम के दौरान एफएलएन व टीएलएम कीट के स्टॉल में विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया. पुस्तक स्टॉल में विभिन्न वर्ग के पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका व डायरी भी उपलब्ध कराया गया था. विज्ञान उपकरण व गणित सहायक सामग्रियों के स्टॉल, सफाई व स्वास्थ्य के स्टॉल एवं इक्को क्लब के स्टॉल लगे हुए थे. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश कुमार, तनवीर असरफ, मो.कमालुद्दीन, अर्जुन दास, सकलदीप पाण्डेय, मो.महफूज, संतोष कुमार, निशि कुमारी, दुर्गी कुमारी, सुनीता देवी व आमना खातून मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel