बेनीपट्टी. त्योथ पंचायत में मुखिया झा जूली रानी की उपस्थिति में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें प्रणव मिश्रा, रोहित सिंह और किसान सलाहकार प्रदीप कुमार दास ने कृषि और आत्मा से लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. वहीं, मिट्टी जांच, समेकित फसल प्रणाली, इकेवाइसी, बीज वितरण, खेती, ससमय बीज बुआई, बीज उपचार और पुआल के अवशेष नही जलाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से बताया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कृषि के विकास और किसानों की उन्नति के लिये सरकार लगातार कार्य कर रही है. कई प्रकार की योजनायें संचालित है और किसान लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं. मिट्टी और जलवायु के अनुसार उपयुक्त फसल लगाकर अपेक्षित उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है. वर्तमान परिस्थिति में कृषि क्षेत्र में आ रही चुनौतियों, जिसमें मुख्य रूप से बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति में जमीन को समतल एवं भीड़ बंदी कर अधिक से अधिक वर्षा जल को संरक्षण करने की जरूरत है. जमीन की संरचना एवं उसके जलधारण की क्षमता को बढ़ाकर हरि खाद के फसल के रूप में ढैंचा व मूंग जैसी फसलों को लगाकर बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है. वहीं वर्तमान में धान की कटाई और गेहूं की बुआई अंतिम चरण में है. गेहूं की बुआई, उसमें खाद के प्रयोग तथा कटाई के बाद पुआल के अवशेष को खेतों में नहीं जलाने और इससे होने वाले नुकसान सहित खरीफ, रवि एवं गरमा फसल में 10-12 से अधिक प्रभेद लगाने की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

