सालों भर सड़क पर जमा रहता है नाला का गंदा पानी आवागमन में राहगीरों को होती है परेशानी नगर निगम के वार्ड 14 में जल जमाव की समस्या से लोग परेशान मधुबनी . निगम प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के कारण नगर निगम के वार्ड 14 में जलजमाव और गंदगी की समस्या विकट है. पुरानी चट्टी रोड में करीब 500 मीटर में साल भर से पनी लगा हुआ है. जिससे हालत नारकीय बन गया है. यह समस्या नगर निगम के साफ-सफाई और स्वच्छता की पोल खोल रहा है. निगम क्षेत्र में विकास के दावों के बीच जलजमाव के लिए लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चों को जलजमाव होकर गुजरना पड़ रहा है. जिससे स्कूली बच्चों और लोगों में चर्म रोग की समस्या उत्पन्न हो गई है. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम सिर्फ विकास की डपोरशंखी घोषणा करती है. जबकि सच्चाई यह है कि निगम शहर को स्वच्छ रखने व जलजमाव से निजात दिलाने में फिसड्डी साबित हो रहा है. जल निकासी के लिए निगम लाखों खर्च कर डिवाटरिंग मशीन की खरीदारी की गई. डिवाटरिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. कठिनाई झेलना पड़ रहा है. सड़क पर बना गड्ढा जानलेवा जलजमाव के कारण यह सड़क जगह-जगह गड्डा बन गया है. जिससे आए दिन दुर्घटना में लोग जख्मी हो रहे हैं. निगम का दावा है कि गंदगी व जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए लगातार पहल की जा रही है. लेकिन समस्या जस की तस दिखाई दे रही है. पुरानी चट्टी रोड में कई लोग संक्रमित हैं. यहां जलजमाव के अलावा गंदगी के बीच लोग बीमार हो रहे हैं. वहीं हर दिन राहगीर इसमें बने गड्ढे में गिरकर जख्मी हो रहे हैं. इस जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ गया है. जिससे स्थानीय लोगों का आक्रोश कभी भी फुट सकता है. निगम की उदासीनता के कारण जलजमाव की समस्या दूर नहीं हुआ.लोगों का कहना है कि जल निकासी के लिए निगम को कई बार आवेदन देने के बाद भी निगम उदासीन बना है. गौशाला चौक से शंकर चौक को जोड़ती है सड़क शहर के वार्ड 14 के पुरानी चट्टी रोड की सड़क काफी महत्वपूर्ण है.. यह सड़क गौशाला चौक से शंकर चौक के समीप को मुख्य सड़क को मिलती है. इस सड़क पर सालों भर पानी जमा रहता है. पानी इतनी बदबूदार है कि लोग पैदल चलने से कतराते हैं. सड़क के दोनों ओर लोगों का आवासीय मकान है. वही कई दुकानें भी चलती है. बच्चे व बूढ़े घर में कैद होकर रह जाते हैं. दुकानदारों की दुकानदारी चौपट रहती है. बहुत ही कम ग्राहक खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं. क्या कहते हैं मेयर मेयर अरुण राय ने बताया कि पुरानी चट्टी रोड की समस्या का हल किया जाएगा. जहां सड़क व नाला निर्माण कराया जएगा. जिससे आवागमन सुचारु रूप से हो सके. इससे स्थानीय लोगों की भी समस्या दूर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

