15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : कड़ाके की ठंढ शुरू होते ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में बढ़ी भीड़

हाड़कंपा देने वाली ठंड से जहां एक ओर आम जनजीवन अस्त -व्यस्त है. वहीं, इलेक्ट्रिक बाजारों की रौनक बढ़ गयी है.

मधुबनी. हाड़कंपा देने वाली ठंड से जहां एक ओर आम जनजीवन अस्त -व्यस्त है. वहीं, इलेक्ट्रिक बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. गिरता पारा इलेक्ट्रिक बाजारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. इलेक्ट्रिक सामानों की बिक्री खूब हो रही है. ठंड से बचाव के लिए लोग इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं. चूड़ी बाजार स्थितअपना इलेक्ट्रिक के प्रोपराइटर अनिल कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल रूम हीटर, ब्लोअर, गीजर, इमर्सन रॉड आदि की बिक्री काफी अधिक हो रही है. इस बार सस्ता वाला इमर्सन रॉड, रूम हीटर आदि की खूब बिक्री हुई है. बाजार में अभी भी इनकी डिमांड है. लेकिन स्टॉक खत्म होने पर है. कड़ाके की ठंड से लोग सुबह-शाम घरों में खिड़की-कीबाड़ बंद कर व आग जलाकर ठंड से राहत पा रहे हैं. भींगे कपड़े सूखने का नाम ही नहीं ले रहा है. विभिन्न चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर सुबह में लोग कागज, लकड़ी, रबर, प्लास्टिक आदि के टूकड़े जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं. इस शीतलहर में निगम द्वारा सिर्फ 22 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. जबकि निगम क्षेत्र में 45 वार्ड है. ठंढ के कारण निर्धन लोगों, रिक्शा व ठेला चालक, दैनिक कामगार मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . कड़ाके की ठंढ़ के कारण बिना काम के घर से बाहर लोग नहीं निकल रहे हैं. इलेक्ट्रिक दुकान व गर्म कपड़े की दुकान पर काफी भीड़ देखी जा रही है. वहीं बर्त्तन, किराना, सौदर्य सामग्री सहित अन्य दुकानों पर ग्राहक कम दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel